–बेटियां ठान ले तो किसी भी क्षेत्र में उच्च स्थान ला सकती हैं – संजय शर्मा
जनसागर टुडे सं. गगन बंसल
जहांगीराबाद / नगर के भईपुर दोराहे पर स्थित रघुवर दयाल iप्रभु दयाल कन्या महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा विशिष्ट अतिथि डीआईओएस मुकेश बाबू, पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती शशि शर्मा उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, योग करो निरोग रहो तथा स्वच्छता अभियान जैसी थीम को लेकर बहुत ही सुंदर रंगोली और चित्र बनाएं। सेवा पखवाडा कार्यक्रम में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु संजना वर्मा, द्वितीय स्थान कु नेहा और तृतीय स्थान कु पारुल ने प्राप्त किया। वही चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु प्रियंका, द्वितीय स्थान कु रुक्मणी तथा तृतीय स्थान कु साक्षी शर्मा ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती शशि शर्मा तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शीनू चौधरी रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजय शर्मा ने छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति अपने भविष्य के प्रति और स्वयं के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। विधायक संजय शर्मा ने आगे बताते हुए कहा कि यदि बेटियां ठान लें तो किसी भी क्षेत्र में उच्च स्थान प्राप्त कर सकती हैं इसलिए बेटियों को अपनी प्रतिभा और अपने ज्ञान को विकसित करने में बहुत ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक महोदय, सह प्रबंधक, निदेशक महोदय तथा प्राचार्या जी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि भविष्य में भी उनके सहयोग की हम कामना करते हैं। आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजिका कल्पना वर्मा, महाविद्यालय के प्रबंधक गिरीश गर्ग, प्रबंध समिति सहसंयोजक कुलदीप गर्ग, निदेशक डॉ शरद अग्रवाल तथा महाविद्यालय प्राचार्या र्डॉ शीनू चौधरी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पल्लवी राणा ने किया और इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण भी उपस्थित रहे।