Monday, November 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशपश्चिमांचल पावर कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ठेकेदारों पर हो रहे उत्पीड़न को नहीं...

पश्चिमांचल पावर कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ठेकेदारों पर हो रहे उत्पीड़न को नहीं करेगा बर्दाश्त – योगेश शर्मा योगी*

 

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अनेक पदाधिकारियों द्वारा ठेकेदारों की अनेक समस्याओं को लेकर मुख्य अभियंता को दिया ज्ञापन।

15 दिन के अंदर समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर किया जाएगा विशाल प्रदर्श

बुलंदशहर। जनपद में सभी विभागों के अलग-अलग संगठन चल रहे। शिक्षा विभाग, रेलवे विभाग, कलेक्ट्रेट, अधिवक्ता, विद्युत विभाग की तरह ठेकेदारों का भी संगठन अपने कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए चल रहा। पश्चिमांचल पावर कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा ठेकेदारों की अनेक मांगों को लेकर मुख्य अभियंता को ज्ञापन दिया। और अनेक समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग रखी।
बता दें कि पश्चिमांचल पावर कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा योगी के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विद्युत विभाग द्वारा ठेकेदारों को समय से सामग्री उपलब्ध नहीं करना,बिल का भुगतान नहीं करना, टेंडर लेते वक्त जमा सिक्योरिटी को टेंडर खत्म होने के पश्चात वापस नहीं करना, शाहिद अन्य प्रमुख मांगे शामिल रही।
जिनको लेकर अनेक पदाधिकारी द्वारा ठेकेदारों की अनेक मांगों को लेकर मुख्य अभियंता वितरण पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बुलंदशहर क्षेत्र बुलंदशहर को ज्ञापन दिया और अनेक समस्याओं के निस्तारण की मांग रखी जिसमें मुख्य अभियंता द्वारा 15 दिन में सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा योगी द्वारा बताया गया कि अधीक्षण अभियंता द्वारा निष्पादित किए जा रहे अनुबंध में नियम व शर्तों में मरम्मत एवं रखरखाव के कार्य क्षतिग्रस्त परिवर्तन बदलने का कार्य केबल बॉक्स बदलने का कार्य डीसीबी मरम्मत करने का कार्य एवं वह कार्य जिन कार्यों हेतु सामग्री प्राप्त न हो के बीजको में भी पूर्ण भुगतान न कर बीजक की धनराशि को 10% अथवा 30% टीपीआई निरीक्षण हेतु रोककर भुगतान किए जाने की कार्रवाई की जा रही है जो की पूर्तिय: अनुचित है।
जिला महासचिव राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आज अनेक समस्याओं एवं मांगों को लेकर मुख्य अभियंता को ज्ञापन दिया है जिन्होंने 15 दिन का आश्वासन दिया अगर 15 दिन में समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन देने में अनिल कुमार राघव वरिष्ठ उपाध्यक्ष देव शर्मा मीडिया प्रभारी विपिन शर्मा कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र चौधरी उपाध्यक्ष क्षेत्रपाल गुप्ता एवं प्रदीप शर्मा सचिव सहित हरपाल सिंह मोहम्मद इमरान इस्तखारा अली हमराज कुमार शिवकुमार मनोज कुमार अनुज गुप्ता नितिन कुमार शर्मा एवं अन्य शामिल रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img