Saturday, October 19, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशनाबालिक बालिका का बाल विवाह रुकवाया गया।

नाबालिक बालिका का बाल विवाह रुकवाया गया।

 

बुलंदशहर/ छतारी थानांतर्गत क्षेत्र में दिनांक 29 सितंबर 2024 को एक बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त हुई, प्रकरण का संज्ञान लेते हुए ज़िला प्रोबेशन अधिकारी व जिला बाल संरक्षण अधिकारी जय प्रकाश यादव द्वारा संरक्षण अधिकारी अमित कुमार को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। संरक्षण अधिकारी अमित कुमार ने थाना छतारी से वरिष्ठ ऊपनिरीक्षक तारा सिंह चौहान, उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार आदि को अपने साथ लेकर छतारी में नाबालिग बालिका का बाल विवाह रोकने हेतु कार्यवाही की गई व फिर 28 सितंबर 2024 को संरक्षण अधिकारी अमित कुमार द्वारा बालिका को बाल कल्याण समिति बुलन्दशहर के समक्ष नाबालिग बालिका को प्रस्तुत किया, बाल कल्याण समिति के सदस्य अशोक कुमार द्वारा बालिका की काउंसलिंग की गई व उनके परिजनों को बालिका का बाल विवाह न करने व बालिका को पढ़ाई के लिए प्रेरित कर उनको पढ़ाने के लिए कहा गया फिर बालिका के परिजनों ने बाल कल्याण समिति को शपथ पत्र दिया गया कि अब वह अपनी पुत्री का विवाह बालिक होने पर ही करेंगे, बाल कल्याण समिति द्वारा शपथ पत्र लेकर बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img