Friday, October 18, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedकोलकाता में महिला रेसिडेंट डॉक्टर की रेप व हत्या के विरोध में...

कोलकाता में महिला रेसिडेंट डॉक्टर की रेप व हत्या के विरोध में नारी शक्ति संस्थान व अन्य संगठन

जनसागर टुडे 

आजमगढ़ / सूरज सिंह – कोलकाता में वहशी दरिंदों द्वारा महिला रेजिडेंट चिकित्सक की बलात्कार कर हत्या किए जाने को लेकर तमाम संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। शनिवार की देर शाम को नारी शक्ति संस्थान से जुड़ी महिलाएं कुंवर सिंह उद्यान में एकजुट हुई और दिवंगत के चित्र के समक्ष कैडिल जलाकर ग़तात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस दौरान नारी शक्ति संस्था की सचिव डा पूनम तिवारी ने कहा कि चिकित्सक को धरती का भगवान कहा जाता है, और महिला चिकित्सक के साथ ऐसी जघन्य घटना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहाकि इस घटना पर संस्थान अगले कार्यदिवस में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपेगा और शीध्र ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि महिला की सुरक्षा को लेकर बनाए गए कानून महिला की सुरक्षा के लिए कारगर नहीं हो सकें है न ही इसका अपराधियों में कोई भय है न ही समय के साथ सख्त ही है। अब महिला सुरक्षा के लिए व्यापक कदम उठाए जाए। नारी शक्ति संस्थान के बैनर तले महिलाओं ने कुंवर सिंह उद्यान से कैंडिल मार्च निकाला, जो डीएम कार्यालय, अग्रसेन चौराहा पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान महिलाओं के हाथों में हिंसा नहीं न्याय चाहिए, सुरक्षित नारी सुरक्षित समाज, साइलेंस नो मोर वायलेंस, होगी न्याय की जीत जैसी लिखी तख्तियां रही।
इस अवसर पर संस्था की पूनम जसपाल सिंह, रश्मी डालमिया, सुधा तिवारी, शालिनी राय, इन्दु चौधरी, अनीता श्रीवास्तव, डा नेहा दुबे, प्रतिभा पाठक, आभा अग्रंवाल, अंशु अस्थाना, अर्चना वत्सल, ममता राय, रिंकी प्रशांत, नीतू सौम्य, पूजा चौधरी,किरण गोंड, संगीता चौरसिया, सुनीता चौधरी, शशि चौधरी, अनामिका प्रजापति मीना सैनी, अनुपमा तिवारी, आशा ज्योति सिंह, लक्ष्मी कश्यप, प्रीति शर्मा सहित आदि संरक्षिका, पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रही।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img