Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedजिले में चला तबादला एक्सप्रेस आठ निरीक्षक, सात उपनिरीक्षक का हुआ तबादला

जिले में चला तबादला एक्सप्रेस आठ निरीक्षक, सात उपनिरीक्षक का हुआ तबादला

जनसागर टुडे 

आजमगढ़ / सूरज सिंह – आजमगढ़ में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने जनपद में अपनी तैनाती के बाद पहला फेरबदल किया है। गुरुवार को आठ थाना के नए प्रभारी बनाए गए हैं। जिसमें थाना सिधारी के प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह और थाना रौनापार के प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य को गैर जनपद स्थानांतरण होने के कारण पुलिस लाइन के लिए रिलीव कर दिया गया है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक वीरेंद्र कुमार को सिधारी थाने का प्रभारी बनाया गया है जबकि पुलिस लाइन में ही उप निरीक्षक अतुल कुमार मिश्र को रौनापार थाना का प्रभारी बनाया गया है। थाना कोतवाली के सिविल लाइन चौकी प्रभारी एसआई मनीष पाल को अहरौला थाना का प्रभारी बनाया गया है जबकि अहरौला थाना के प्रभारी सुनील कुमार दुबे को सर्विलांस सेल का प्रभारी बनाया गया है। कंधरापुर थानाध्यक्ष सुदेश कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। जबकि देवगांव में निरीक्षक अपराध रूद्रभान पांडेय को कंधरापुर थाना की जिम्मेदारी दी गई। सिधारी थाना के प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार को मेंहनगर का थानाध्यक्ष बनाया गया है जबकि मेंहनगर के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को डीसीआरबी प्रभारी बनाया गया है। क्राइम ब्रांच के प्रभारी राकेश कुमार सिंह को बरदह थाना का प्रभारी बनाया गया है जबकि बरदह थाना प्रभारी अखिलेश मौर्या को मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात एस आई चंद्रदीप कुमार को तहबरपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि पुलिस लाइन में ही तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह को रानी की सराय थाना अध्यक्ष बनाया गया है रानी की सराय थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा को क्राइम ब्रांच भेजा गया।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img