Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedहाई वोल्टेज से केबल में करंट की चपेट में आने से अधेड़...

हाई वोल्टेज से केबल में करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

जनसागर टुडे 

आजमगढ़ बरदह / सूरज सिंह – आजमगढ़ के बरदह थाना के मुख्य कस्बा में गुरुवार की रात में करीब दस बजे विद्युत आपूर्ति चालू होते ही हाई वोल्टेज के चलते पोल से घर तक गया विद्युत केबिल टूट कर गिरने से करंट की चपेट में आकर कस्बा निवासी 45 वर्षीय बच्चूलाल पुत्र विशराम बुरी तरह से झुलस गया। आनन फानन में परिजन इलाज के लिए सीएचसी बरदह ले गए जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनो का रो रो कर बुरा हाल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। स्थानीय बरदह कस्बा निवासी बच्चूलाल रात में घर के बाहर हैड पंप पर पानी लेने जा रहा था। उसी समय कटी हुई लाइन आ गई। हाई वोल्टेज होने से घर में गया केबिल टूट कर बच्चूलाल के ऊपर गिर गया । जिससे बिजली के करेंट से झुलस गया। डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बस्ती के दर्जन भर लोगो ने बताया कि रात में अचानक हाई वोल्टेज बिजली आने से कई घरों का पंखा कूलर बिजली का बोर्ड रात में जल गया। मृतक तीन भाई में बड़ा था। मजदूरी करके परिवार का जीवन व्यापान करता था पत्नी चिंता देवी समेत परिजनों का रो रो के बुरा हाल रहा। मृतक के एक पुत्र सत्य प्रकाश दो पुत्री कुसुम व पुष्पा हैं। सभी की शादी हो गयो है। प्रभारी विद्युत उपकेंद्र बरदह मो जैयाउदीन ने बताया कि दिन में बस्ती के बगल में मेन तार गिरा था। उसको सही कराने के बाद रात में बिजली चालू हुआ था। कैसे हाई वोल्टेज बिजली प्रवाहित हुआ जांच के बाद पता चलेगा। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मौर्या ने बताया कि सत्य प्रकाश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है ।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img