जनसागर टुडे
गाजीपुर –शहर कोतवाली के बुजुर्गा पुलिस चौकी से पहले रविवार की शाम करीब सात बजे बाइक और स्कूटी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिससे दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक बिना हेलमेट वाहन चला रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मॉर्च्यूरी हाउस भेज दिया।
बिरनो थाना के मुहम्मदपुर गांव निवासी आलोक यादव (25) मौसेरे भाई मनीष यादव के साथ किसी को छोड़ने के लिए स्कूटी से सिटी रेलवे स्टेशन आया था। वहां से दोनों घर जा रहे थे। बुजुर्गा चौकी से पहले सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। जहां डाॅक्टरों ने आलोक यादव और बाइक सवार आजमगढ़ जनपद तरांव थाना के नवरशियां गांव निवासी सोनू सेठ (24) को मृत घोषित कर दिया। जबकि मनीष यादव की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को मॉर्च्यूरी हाउस सुरक्षित रखवा दिया। इस संबंध में कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि दोनों शवों को मॉर्च्यूरी हाउस में सुरक्षित रखवा दिया गया है। परिजनों के आने के बाद विधिक कार्रवाई होगी।