जनसागर टुडे
आजमगढ़ / सूरज सिंह – आजमगढ़ के मंडलीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में शुक्रवार को 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम विशाल भारद्वाज ने फीता काटकर किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इंद्र नारायण तिवारी, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक मंडलीय जिला चिकित्सालय डॉ आमोद कुमार, ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य समेत अन्य चिकित्सक व स्टाफ के साथ तमाम स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग मौजूद रहे। बता दें कि करीब 20 वर्ष पूर्व से 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता रहा है और लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाता रहा है। इस बार इस दिवस पर का स्लोगन था रक्तदान के 20 वर्ष पूरे धन्यवाद रक्तदाताओं। सीएमओ ने बताया कि 50 स्वयं सेवी संस्थाओं के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि ब्लड बैंक में 100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। जबकि पूरे जनपद में 500 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। लोगों को रक्तदान के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जाता रहा है। रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा महादान है जिसके चलते किसी के जीवन की रक्षा की जा सकती है। इस दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय पर वर्ष भर रक्तदान शिविरों में प्रतिभाग करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा रक्तदान करने वालों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।