जनसागर टुडे
आजमगढ़ / सूरज सिंह – तपती गर्मी के इस मौसम में वाहन चालकों के लिए कई गाइडलाइन आरटीओ विभाग की तरफ से जारी की गई है। ताकि हादसों में और लोगों की परेशानियों में ज्यादा से ज्यादा कमी लाई जा सके। आजमगढ़ के आरटीओ प्रशासन राधेश्याम ने बताया कि पहले से ही वाहन चलाने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। छोटे वाहनों के लिए जहां 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में गर्मी या खुले मौसम में चलने के लिए नियम है। वही जाड़े के मौसम में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से कम रहनी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ हैवी व्हीकल के लिए 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड होनी चाहिए। इसके अलावा टायर नए होने चाहिए। हवा ज्यादा नहीं भरनी चाहिए 30 या 32 की बजाय 25 या 26 के प्रेशर की हवा होनी चाहिए। ताकि गर्मी के मौसम में जब हवा का वॉल्यूम बढ़ता है तो टायर फटने की नौबत ना आए। उन्होंने कहा कि इंजन को ठंडा रखने के उपाय होते रहने चाहिए। रेडी वाटर भी सही तरीके से काम करते रहना चाहिए। आरटीओ प्रशासन ने कहा कि गर्मी के इस मौसम में दिन में बहुत ही नियंत्रित तरीके से वाहनों को चलाना चाहिए। बहुत जरूरी हो तभी 11:00 बजे से 3:00 बजे के बीच में बाहर निकलें अन्यथा गर्मी से बच के रहें।