Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedजौनपुर पत्रकार हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर पत्रकार हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

जनसागर टुडे 

जौनपुर – पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड का एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया , यह आरोपी गोली चलाने वख्त शूटर प्रिंश सिंह का बाइक चला रहा था , पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पांच जून को पुलिस ने शूटर प्रिंश सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया था।
बीते  13  मई को शाहगंज थाना क्षेत्र के इमरानगंज सबरहद मोड़ पर शूटरों द्वारा सुर्दशन न्यूज के पत्रकार  आशुतोष श्रीवास्तव पुत्र स्व0  योगेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव निवासी ग्राम सबरहद  की गोली मारकर हत्या की गयी थी , जिसके मुख्य शूटर पूर्वाचंल का अंतरप्रान्तीय कुख्यात अपराधी प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिन्स सिहं पुत्र प्रेम नारायण सिहं निवासी ग्राम नेवादा ईश्वरी सिंह थाना सरायख्वाजा को 5 जून को थाना खेतासराय क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस मुठभेढ में घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गयी। जिसके विरुद्ध हत्या, लूट, डकैती के 39 मामले दर्ज है। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्या के मामले में शूटर कुख्यात अपराधी प्रशान्त सिहं उर्फ प्रिन्स सिहं का सहयोगी गाडी चलाने वाला अपराधी नीतीश कुमार राय पुत्र सत्येन्द्र राय निवासी ग्राम बछउर थाना जीयनपुर जिला आजमगढ़ चोरी की सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल जिससे घटना कारित की गयी थी के साथ आज  मलमल पुलिया आजमगढ रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल जिसका चेचिस नं0 का 02 अंक मिटाया गया है चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल जो अक्टूबर वर्ष 2022 थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र से चोरी हुयी थी बरामद किया गया। चोरी की मोटरसाइकिल कूटरचित नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर मिटने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 192/24 धारा 419/420/467/468/471/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

आपराधिक इतिहास

1.मु0अ0सं0 169/2024 धारा 302/120/506/34 भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर

2.मु0अ0सं0 192/2024 धारा 419/420/467/468/471/411 भादवि थाना शाहगंज जौनपुर

  1. 3.मु0अ0सं0 821/22 धारा 379 भादवि थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img