Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedमाफिया कुन्टू सिंह के सहयोगी पर बड़ी कार्रवाई...पुलिस ने कुर्क की 25...

माफिया कुन्टू सिंह के सहयोगी पर बड़ी कार्रवाई…पुलिस ने कुर्क की 25 लाख रूपए की सम्पति!

जनसागर टुडे 

आजमगढ़। जीयनपुर पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर माफिया कुन्टू सिंह के सहयोगी की अपराध जगत से अर्जित सम्पति कुर्क किया है। पुलिस के अनुसार, प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह के सहयोगी तथा डी-11 गैंग का सदस्य व हिस्ट्रीशीटर साधु यादव उर्फ बालकरन यादव द्वारा अपराध जगत से अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति (कुल 10 गाटों में पर कुल 0.1164 हेक्टेयर) भूमि जिसका वर्तमान मार्केट मूल्य 25 लाख रूपये को अन्तर्गत धारा 14 (1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई है। जीयनपुर थाने में पंजीकृत मु0अ0सं0- 241/21 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त साधु यादव उर्फ बालकरन यादव पुत्र स्व0 अर्जुन यादव निवासी हरई इस्माइलपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ जो प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया धु्रव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह का सहयोगी तथा डी-11 गैंग का सदस्य व हिस्ट्रीशीटर भी है। अभियुक्त उपरोक्त अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर हत्या, लूट, हत्या का प्रयास, रंगदारी व अन्य अपराधों में संलिप्त है। अभियुक्त के विरूद्ध कुल 20 मुकदमें दर्ज है। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित धनराशि सेग्राम हरई स्माइलपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ में कुल 10 गाटों में कुल 0.1164 हेक्टेयर (94 बिस्वा) भूमिक्रय किया गया । जिसका सर्किल मूल्य रूपये 5 लाख 22 हजार रूपये है तथा मार्केट मूल्य लगभग 25 लाख रूपये है। उपरोक्त कुल सम्पत्ति का सर्किल मूल्य 5 लाख 22 हजार रुपये (मार्केट मूल्य 25 लाख रूपयें) को अन्तर्गत धारा 14(1) उ.प्र. गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 के तहत 19 अप्रैल 2024 को जिला मजिस्ट्रेट विशाल भारद्वाज के द्वारा कुर्की का आदेश प्राप्त कर शुक्रवार को उक्त सम्पति को नायब तहसीलदार सगड़ी रंजीत बाहदुर सिंह व थाना प्रभारी जीयनपुर विवेक पाण्डेय मय पुलिस बलद्वारा नियमानुसार कुर्क किया गया।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img