जनसागर टुडे
आजमगढ़ /सूरज सिंह – आजमगढ़-मऊ मुख्य मार्ग पर मऊ के मुहम्मदाबाद थाना के बनियापार गांव के पास बुधवार की शाम लगभग छह बजे ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर के बाद ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना प्रसारित हुई। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मुबारकपुर पुलिस इस सूचना पर सबसे पहले मौके पर पहुंची। इसके बाद कई और थाने की पुलिस भी पहुंची। बनियापार गांव में हड़कंप मच गया। बाद में लोगों को मॉक ड्रिल की जानकारी हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस महकमे के सक्रियता की जांच को लेकर महकमा अक्सर ही मॉक ड्रिल करता रहता है। इसी के तहत बुधवार को एक मॉक ड्रिल हुई। जिसमें एलसी गेट संख्या 15/सी पर ट्रेन के बेपटरी होने की सूचना प्रसारित की गई। इस सूचना से रेलवे के साथ ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आसपास के सभी थानों के वायरलेस पर यह सूचना हुई थी। इस सूचना पर मुबारकपुर थाने की पुलिस एसओ निहार नंदन के नेतृत्व में सबसे पहले मौके पर पहुंची। बनियापार गांव मुहम्मदाबाद कोतवाली अन्तर्गत आता है। इसी गांव होकर रेलवे लाइन गुजरती है। बनिया पार में रेलवे लाइन पर इंजन उतरने की भ्रामक सूचना देने के पीछे विभिन्न थानों के पुलिस की सक्रियता की जांच करना था।