जनसागर टुडे
जौनपुर – शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद के रहने वाले आशुतोष श्रीवास्तव सोमवार की सुबह घर से निकले | घर से कुछ दूर पहुंचने पर रास्ते में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे आशुतोष की मौके पर ही मृत्यु हो गई | गोली लगने के बाद आशुतोष को आनंद फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया | परिजनों ने बताया कि आशुतोष श्रीवास्तव ने एक मांह पहले ही को शाहगंज व थाना प्रभारी शाहगंज को लेटर लिखकर अपनी जान का खतरा बताया था | लेकिन पुलिस में कोई ध्यान नहीं दिया | घटनास्थल पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। खबर है कि आशुतोष पत्रकार होने के साथ साथ भाजपा की राजनीति भी कर रहे थे। हत्या क्यों की गई किसने किया इसकी छानबीन पुलिस कर रही है। इस हत्याकांड से जौनपुर के पत्रकार जबरदस्त गुस्से में है। घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली को लेकर शाहगंज के लोगो में जबरदस्त जनाक्रोश है। लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन भी कर रहे है।