पल्हना आजमगढ़ / सूरज सिंह – युवाओं के चहेते तेज तर्रार ब्लॉक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह सोनू ने बताया कि उनके ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है | ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू ने कहा कि उनके निरंतर प्रगतिशील कार्य को देखकर विपक्षियों में हलचल मची हुई है और मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है | कुछ दिन पूर्व
नीरज सिंह ने जिलाधिकारी आजमगढ़ के यहां लिखित शिकायत किया था की ब्लॉक में मास्ट लाइट और वाटर कूलर में धांधली की गई है। लेकिन जब इस प्रकरण पर अनुराग सिंह सोनू से बातचीत हुई तो उन्होंने खुले शब्दों में कहा कि कुछ लोगों के सह पर ऐसा कार्य किया जा रहा है और मेरी छवि को भी धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। और उन्होंने बताया कि मेरे पहले भी कई ब्लॉक प्रमुख रहे उनका कोई धरातल स्तर पर कार्य नहीं दिखाई देता है इसलिए लोग बेचैन है आखिर धरातल स्तर पर इतना कार्य क्यों किया जा रहा है इसी को लेकर लोग मेरे खिलाफ घेराबंदी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं और जनता के बीच रहकर काम करता हूं और मैं चाहता हूं कि सभी कार्य धरातल स्तर पर दिखाई दे क्योंकि सरकार द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है जिससे कि जनता को लाभ मिले। लेकिन मेरे काम करने से कई लोगों को बहुत तकलीफ है इसी को लेकर मेरे खिलाफ और आप सुनाओ बातें करते हैं और मेरे ऊपर यदि कोई आरोप लगा है तो मैं जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं काम की जांच कर ली जाए। मेरे ऊपर जो भी आरोप लगा है सब बे बुनियाद है।