आजमगढ़ / सूरज सिंह – जिले के गंभीरपुर थाना स्थित रविवार के दिन वासुदेवपुर गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई जिससे लगभग 10 बिस्सा गेहूं का खेत जलकर राख हो गया | वासुदेवपुर गांव निवासी लियाकत अली के खेत में रविवार सुबह लगभग 11:00 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से निकले चिंगारी के कारण गेहूं की फसल में आग लग गई | आग लगने की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने बाल्टी के पानी , टुबेल चलाकर किसी तरह कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया | वहीं दूसरी ओर अतरौलिया के मनवरपुर ग्राम निवासी उमाशंकर तिवारी के खेत में एक बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई | पीड़ित त्रिभुवन यादव ने बताया कि यह खेत उमाशंकर तिवारी का है जिसको वह अधिया पर लेकर बुवाई जुताई करते थे | खेत में फसल पूरी तरह से पककर तैयार हो चुका था | त्रिभुवन यादव ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी इस आग में लगभग 25000 का नुकसान हुआ है |