गाजीपुर – मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से कई बड़े नेताओं के गाजीपुर आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में रविवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गाजीपुर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने अंसारी परिवार के घर ‘फाटक’ का भी दौरा किया और उनके परिजनों से मुलाकात की
मुख्तार अंसारी के आवास पर जाने के बाद अखिलेश यादव ने कहा, ‘जो छवि पेश की गई है वो असली नहीं है. उनकी मौत पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए. क्या हम यह नहीं देख सकते कि उनके साथ भेदभाव हुआ | हम देख सकते हैं कि भाजपा सरकार पर विदेशी धरती पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है? अब हम उनकी मौत पर सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, इसमें गलत क्या है | अखिलेश ने कहा, ‘इस दुख की घड़ी में मैं परिवार के सदस्यों से मिलकर जा रहा हूं. परिवार का दुख बांटने और जो घटना हुई है वो शॉकिंग थी सबके लिए… मुख्तार ने खुद कहा कि उन्हें जहर दिया जा रहा है और वहीं बात सामने आई. हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी. ..इतनी बार वो विधायक चुने गए. जो व्यक्ति इतने वर्षों जेल रहा हो और उसके बाद भी जनता जिता रही हो तो इसका मतलब परिवार और उस व्यक्ति ने जनता का दुख दर्द बांटा है. आज वो तमाम चीजें वहां पर हैं कि परिवार ने किस तरह से लोगों के बीच काम किया और दुख दर्द का साझा किया. लोकतंत्र में जो जनता का दुख-दर्द नहीं बांटता है तो जनता उसके साथ नहीं खड़ी रहती है |