लालगंज आजमगढ़ / सुरज सिंह – आजमगढ़ के लालगंज में स्कूल के बच्चों द्वारा शुक्रवार को तहसील परिसर से मतदाता जागरूक रैली निकाला गया | रैली के माध्यम से सबको वोट का महत्व बताते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया गया व वोट देने के लिए अपील किया गया | उप जिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि अभियान चलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि मतदान प्रतिशत बढे और शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए लोगों को जागरूक और प्रेरित किया जा रहा है | छात्र-छात्राओं द्वारा यह मतदाता जागरूक रैली सिविल लाइन लालगंज से होते हुए में चौक, गोल बाजार,ठाकुरद्वारा मंदिर से सिनेमा हॉल तिराहा होते हुए दीनदयाल नगर विद्यालय पहुंचकर रैली का समापन किया गया |
छात्र-छात्राओं ने इस प्रकार से किया अपील
1- सब काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो
2- प्रजातंत्र से नाता है भारत के मतदाता हैं
3- आओ मिलकर अलख जगाए सत्य प्रतिशत मतदान कराये
जागरूक रैली में इन सभी विद्यालयों ने लिया हिस्सा
सेंट जोसेफ इंग्लिश स्कूल , सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, कंपोजिट विद्यालय सराय मारूफ, कंपोजिट विद्यालय मसीरपुर