Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशबुलंदशहरदौड़ व लम्बी कूद की प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें 150...

दौड़ व लम्बी कूद की प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें 150 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया

बुलंदशहर/ अहार स्थित के सी एकेडमी तीसरे स्थापना दिवस समारोह में विजेता बालक बालिकाओं को मुख्य अतिथि अहार थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने मेडल देकर पुरस्कृत किया। सोमवार को के. सी स्पोर्ट अकादमी आहार के तीसरे वर्षगांठ के अवसर पर अकेडमी परिसर में दौड़ व लम्बी कूद की प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें 150 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया 15 साल से कम उम्र की बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ में यशोदा गोल्ड मेडल, पायल लोधी सिल्वर तथा सना ने ब्रांज मेडल जीता तथा लम्बी कूद मे रिचा लोधी गोल्ड, परुल लोधी सिल्वर तथा सरोज ने ब्रांज मेडल जीता वहीं 15 साल से कम उम्र के बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ मे मनीष गोल्ड, मनीष लोधी सिल्वर मेडल और करण ने ब्रोंज मेडल जीता तथा लम्बी कूद मे विशाल कुमार ने गोल्ड, विपिन ने सिल्वर तथा वरुण ने ब्रांज मेडल जीता आयोजन के मुख्य अतिथि ओंकार सिंह जिला पंचायत सदस्य वार्ड न. 48 तथा वशिष्ठ अतिथि सन्जेश कुमार सिंह कोतवाल आहार ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया मंच का संचालन मुकेश लोधी ने किया तथा पुष्पेंद्र लोधी अकेडमी संचालक व कोच ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान आहार अजय सिंह, ईश्वर सिंह, करनपाल लोधी ,जमील मास्टर व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img