Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedराजकीय मेडिकल कॉलेज (Pgi) चक्रपानपुर मे मेहनाजपुर महुआपार स्थित जच्चा बच्चा की...

राजकीय मेडिकल कॉलेज (Pgi) चक्रपानपुर मे मेहनाजपुर महुआपार स्थित जच्चा बच्चा की हुई मौत

आजमगढ़ / सूरज सिंह  – आजमगढ़ में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज ( pgi ) मे शनिवार दिनांक 30 /3/ 2024 को जच्चा बच्चा की मौत के बाद परिवार के लोगों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर पीजीआई के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया | हंगामा को जानने के बाद चक्रपानपुर चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा मौके पर पहुंचे | चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा ने परिजनों को समझा कर शांत किया | मीडिया कर्मियों के पहुंचने तक अस्पताल कर्मी व परिजनों के बीच वार्ता चल रही थी | जानकारी के बाद पता चला कि जिले के मेहनाजपुर स्थित महुआ पार मेंदीपुर गांव निवासी रंजन राजभर उम्र 25 वर्ष पत्नी आशीष राजभर के परिजनों नें शुक्रवार की शाम लगभग 5:00 बजे प्रसव पीड़ा होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में भर्ती कराया | परिजनों ने बताया कि देर रात ऑपरेशन से रंजन राजभर ने एक मृत बच्चों को जन्म दिया | ऑपरेशन करने के बाद चिकित्सकों चले तो गए लेकिन रंजन को पूरी रात ब्लीडिंग होती रही | ब्लीडिंग अधिक होने के कारण शनिवार दोपहर को रंजन राजभर ने भी दम तोड़ दिया |

इसकी जानकारी होते ही रंजना राजभर के परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप देते हुए हंगामा शुरू कर दिया | जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे | चौकी प्रभारी ने परिजनों से बात कर सबको सबको समझा बुझाकार शांत कराया | इसके बाद वह परिजनों के साथ अस्पताल प्रशासन से बात करने में जुट गए | सभी बात की उपरांत पोस्टमार्टम का निर्धारण हुआ|

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img