बुलंदशहर। नगर के भूड़ रोड पर स्थापित किंग्सवुड पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्र – छात्राओ को अच्छे मार्क्स प्राप्त करने व बेहतर अनुसाशन के लिए गिफ्ट व शील्ड वितरित कर उनके अंदर देश सेवा की भावना की अलख जगाई जिससे वह आगे चलकर देश सेवा कर देश को उन्नति प्रदान करने में अपना अहम योगदान देश को समर्पित कर सके।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए स्कूल के प्रबंधक आसिफ नदीम ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही मनुष्य को प्रगति पथ पर अग्रसर करती है
अतः बच्चों को आलस्य छोड़कर अपना ज्यादा समय शिक्षा प्राप्त करने में लगाना चाहिए। नर्सरी,एलकेजी०व यूकेजी०में कविश, निबा, मोहम्मद अर्श वहीं फर्स्ट,सेकंड व थर्ड क्लास में जैनब2,अरशान,इब्राहिम,तबस्सुम, व आयशा,तालिब, प्रीति शर्मा, तथा अयान अली, अनाबिया, शान – हुसैन, अरहान वहीं फोर्थ क्लास की हुमैरा अंसारी, तूबा, जिकरा अंसारी, तथा फिफ्थ क्लास में फातिमा अंसारी, अल्फाज, सदफ, उमरा अंसारी ने सिक्स्थ क्लास में मरियम, हिना,आफिया,अनुष्का वर्मा, लवकुश लोधी, लकी, समन, अमान अंसारी वहीं कक्षा आठ में यश गौतम, अलीना अंसारी, जितेंद्र,परी आदि क्रमश: फर्स्ट, सेकंड,थर्ड रहे वहीं स्कूल के सभी मेधावी बच्चों को एडमिनिस्ट्रेटर पत्रकार फरीद अंसारी व प्रधानाचार्या उमेश कुमार ने मेडल,स्मृति चिन्ह व शील्ड आदि संयुक्त रूप से प्रदान किए जिनको पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे इसके अलावा कक्षा छह की छात्रा मरियम को बेस्ट डिसिपलीन के लिए अलग से सम्मानित किया गया। उस समय आसिफ नदीम, फरीद अंसारी,उमेश कुमार,तहसीम मेम,फौजिया मेम,अंजना शर्मा,बीना बी,चंचल मेम,शाबिया मेम, मनीषा मेम, शिफा मेम, प्रियंका गौतम, शिफा नाज आदि के साथ सैकड़ों अभिभावक गण मौजूद रहे।