शिकारपुर। मौसम में बदलाव के चलते मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। लगातार मच्छरों के बढ़ने से मलेरिया डेंगू आदि के खतरे की संभावना बढ़ गई है। तहसील क्षेत्र के मामऊं, जखैता, सरावा, जलालपुर, महमूदपुर आदि गाँवों में गर्मी का सीजन शुरू होते ही मच्छरों का प्रकोप जारी।
समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा है कि मच्छरों का गांव में चहुँओर आतंक है।शाम ढलते ही मच्छरों के काटने का सिलसिला शुरू हो जाता है रात्रि में मच्छरों ने ग्रामीणों की नींद हराम कर दी है और अभी तक सरकार की तरफ से इस ओर कोई ठोस कदम नही उठायें गए जबकि मच्छरों से गांव में बीमारी पनपने का खतरा मंडरा रहा है। वही गांव में मच्छरों के आतंक को देखते हुए गांव में जिलाधिकारी से कीटनाशक दवा का छिड़काव व फोगिग कराने की मांग की है।