नरसेना/ऊंचागांव । खंड विकास क्षेत्र के गांव ढ़लना में सड़क ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से सड़क की मरम्मत और निर्माण की मांग की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत मरम्मत करने की मांग की है।
क्षेत्र के ढ़लना गांव में कुछ समय पहले क्रॉसिंग तैयार करवाई गई थी। फिलहाल अब जगह-जगह से क्रॉसिंग टूटी पड़ी है। गांव को मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क भी बेहद खराब हालत में है। सड़क में दो से तीन फीट के गड्ढे हैं, ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहती है। गांव की नालियों भी गंदगी से अटी पड़ी है।
जिस कारण तालाब के लिए जाने वाला गंदा पानी सड़क के ऊपर से गुजर रहा है। गांव में स्थित मस्जिद क्रॉसिंग में टूटी पड़ी है। ग्रामीण संजीव राणा ने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करके बताया कि ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय विधायक व सांसद तक से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका। पूर्व में भी जनवरी माह में टूटी हुई क्रॉसिंग पर ई रिक्शा पलट गया था। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत भेजकर सड़क की मरम्मत करने की मांग उठाई है।