–एस डी एम, सीओ और खाद्य सुरक्षा विभाग ने की जगह जगह चेकिंग
जनसागर टुडे गगन बंसल
जहाँगीराबाद। आगामी होली के त्यौहार और लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारी अत्यंत सतर्कता बरत रहे हैं। शुक्रवार को एसडीएम अनूपशहर नवीन कुमार, सीओ डॉ अनूप सिंह और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने नगर के मिष्ठान विक्रेताओं, शस्त्र भंडार और चचरई में मेला स्थल का भी जायजा लिया है।
जगह जगह जायजा लेने के दौरान अधिकारियों ने खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को आवश्यक निर्देश भी दिए।शुक्रवार को एसडीएम व सीओ स्याना के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नगर स्थित मिष्ठान विक्रेताओं के यहां जाकर खाद्य पदार्थों के रख रखाव में सावधानी और स्वच्छता बरतने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही मौहल्ला न्यू पाठक स्थित लक्ष्मी शस्त्र भंडार पर जाकर अभिलेखों का जायजा लिया।
शस्त्र भंडार के संचालक को आवश्यक निर्देश दिए। बाजार में स्थित शराब के ठेकों पर जाकर भी अभिलेखों की जांच की। इसके बाद अधिकारियों ने चचरई में बावरे बाबा समाधि स्थल और वहाँ लगने वाले मेला स्थल का जायजा लिया। समाधि की देखभाल करने वाली कमेटी से वार्ता कर समाधि स्थल और मेले में व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की।
सीओ डॉ अनूप सिंह ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।