डिबाई सहित जनपद में अवैध मिट्टी खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली और डम्फरों को किया सीज
बुलंदशहर :- जनपद में हो रहें अवैध मिट्टी खनन पर खनन अधिकारी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से खनन माफियाओं में उस समय खलबली मच गई जब बीती रात्रि बुलंदशहर, शिकारपुर, डिबाई क्षेत्र में हो रहें अवैध खनन पर कार्रवाई की गई। जिसमें तहसील डिबाई में अवैध खनन कर रहे एक डम्फर को कोतवाली डिबाई में सीज किया है। और शिकारपुर तहसील क्षेत्र के थाना अहमदगढ़ में भी एक डम्फर को सीज किया गया है।
वहीं मंडी चौकी बुलंदशहर में अवैध मिट्टी खनन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्राली और दो डम्फरों को सीज किया गया हैं। इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मच गई हैं। जबकि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अवैध कारोबार पर कार्रवाई करने हेतु क्षेत्रीय पुलिस और तहसील प्रशासन के लिए खुला आदेश दे रखा है
कि अगर कहीं भी अवैध खनन या कोई अवैध कारोबार किया जाए तो उसे पर तत्काल कार्रवाई की जाए लेकिन उसके बाद भी मिट्टी के अवैध खनन पर क्षेत्रीय पुलिस और तहसील प्रशासन की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है जिससे स्पष्ट होता है कि संबंधित अधिकारियों के संरक्षण में अवैध खनन का कारोबार खूब फलता फूलता है
सूत्रों की माने तो क्षेत्रीय पुलिस और तहसील प्रशासन के बिना आशीर्वाद के कोई भी अवैध कारोबार नहीं पनप सकता है यह तो जांच का विषय है अगर उच्च अधिकारी ऐसे मामलों में अपने स्तर से जांच करें तो स्पष्ट हो जाएगा किसके इशारे पर इतना बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन का कार्य किया जाता है अब देखना है खनन अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई से खनन माफिया के अवैध खनन कारोबार में कमी आती है या दोबारा इसी तरह क्षेत्रीय अधिकारियों के आशीर्वाद से अवैध खनन की पुनरावृत्ति की जाएगी।