Wednesday, October 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशबुलंदशहरसड़क चलती महिलाओं को निशाना बनाने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

सड़क चलती महिलाओं को निशाना बनाने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

जन सागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद / इंदिरापुरम थाना पुलिस ने सड़क चलती महिलाओं को निशाना बनाने वाले लुटेरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आरोपी महिलाओं को चिन्हित कर उनसे सोने के आभूषण लूट लेते थे. दो लुटेरे अलग-अलग स्थान पर महिलाओं के साथ लूट को अंजाम देते और अपनी महिला मित्र की सहायता से विजयनगर स्थित सुनार को सोने की सामान बेच दिया करते थे. आरोपियों की पहचान खोड़ा के रहने वाले नकीब और शान मोहम्मद के रूप में की गई है वहीं आरोपी सुनार अफसर मलिक बहरामपुर का रहने वाला है. आरोपियों से पुलिस ने एक सोने की चेन 4 कानों की बालियां सोने के समान को बेचकर मिले 42 हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद किया.

जानकारी के अनुसार नकीब और शान मोहम्मद लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. आरोपी सड़क पर चल रही महिलाओं को अपना निशाना बनाते हुए, सोने का सामान लूट कर फरार हो जाते थे, l आरोपी लूट के द्वारा हासिल किए गए सोने के समान को अपनी एक महिला मित्र की सहायता से खोड़ा में एक सुनार की दुकान पर बेच दिया करते थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया और लूट का माल बरामद कर लिया।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img