जनसागर टुडे सवांददाता
अमरोहा। लोकसभा चुनाव में अमरोहा सीट से बसपा प्रत्याशी डॉ मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई ने दैनिक जनसागर टुडे के सवांददाता से एक वार्ता के दौरान अमरोहा लोकसभा क्षेत्र की जनता से चुनाव को लेकर कहा कि लोकसभा चुनाव का डंका बज चुका है और चुनाव की तारीख का ऐलान भी हो गया है।इसलिए मेरा पूरा ध्यान लोकसभा चुनाव पर अमरोहा सीट पर जीत के लिए रहेगा।
डॉ मुजाहिद हुसैन ने कहा कि अमरोहा लोकसभा क्षेत्र की जनता ने हमेशा से ही बसपा प्रत्याशी को चुना है।इसलिए इस बार बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने मुझ पर विश्वास जताकर मुझे टिकट देकर मुझे आप सब की इस बार सेवा करने का मौका दिया है।डॉ मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई ने कहा कि मैं जनता के बीच बना रहता हूँ और उनकी हर समस्या का समाधान करता हूँ और जनता भी मुझे पूरा सहयोग देती है।
डॉ मुजाहिद हुसैन ने कहा कि इस बार अमरोहा लोकसभा का चुनाव जीतकर मै आप सबके बीच रहकर आपकी सेवा करना चाहते हूँ।डॉ मुजाहिद हुसैन ने कहा कि वे बाहरी प्रत्याशी नही है बल्कि हापुड़ जिले की धौलाना विधानसभा निवासी है और अमरोहा की जनता के बीच रहने वाले प्रत्याशी है।इसलिए सभी से मेरी यही अपील है कि मुझे इस बार भी अपना कीमती वोट देकर सफल बनाए और एक बार सेवा का मौका दे।आपको बताते चले कि डॉ मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई जिनकी रंगों में राजनीति कूट कूट कर भरी है।
और डॉ मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई साफ सुथरी छवि के ईमानदार नेता के रूप में जाने जाते है।जो राजनीति में नशीब के धनी भी है।जिन्होंने हाल ही में पहली बार चुनाव लड़ते ही डासना से चेयरमैन पद का चुनाव जीता।जिसमे उनकी पत्नी बागे जहाँ डासना की चेयरमैन है।जो बसपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते।वही बसपा सुप्रीमो मायावती ने उनको अमरोहा लोकसभा सीट से टिकट दिया है।