शिकारपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव सूरजपुर निफ्सी में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जानकारी के अनुसार सुरजपुर निफ्सी और नगला मेवाती के बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसको लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस की मदद से किसी तरह हस्तक्षेप करके मामला शांत कराया।
शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गाँव सुरजपुर निफ्सी में मंगलकर शाम जंगल से घर आ रहे बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। झगड़े में मयंक घायल हो गया। पुलिस ने 10 नामदर्ज करते हुए 20 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मयंक पुत्र सोनू सिंह अपने जंगल से घर आ रहा था बच्चों के पुराने विवाद को लेकर पड़ोसी गांव के साबिर खान के पुत्र शानू और आमिर ने मयंक को बेरहमी से पीटा,मौके पर पहुंचे कुछ व्यक्तियों ने समझा बुझाकर मयंक को घर भेज दिया। घर पहुंचकर मयंक ने अपने पिता सोनू को आप बीती बताई।
सोनू अपने पुत्र की बात सुनकर पड़ोसी गांव नगला मेवाती कोतवाली शिकारपुर पहुंचा और अपने पुत्र की पिटाई की शिकायत गांव वालों से की। शिकायत करके सोनू अपने घर पर पहुंचा ही था। पीछे से आमिर, शानू, शाहरुख, अकरम, सिराजुद्दीन उर्फ पप्पू,गुड्डू, मुबारिक, शराफत व शराफत के दो भाई और करीब 18 से 20 अज्ञात व्यक्तियों ने सोनू के घर पर धाबा बोल दिया जिसमें सोनू पुत्र डिप्टी सिंह, अवधेश पुत्र रिंकू सिंह, मयंक पुत्र सोनू सिंह घायल हो गए और गांव वालों को आता देख मौका पाकर सभी लोग मौके से फरार हो गए बताया गया |
कि सज्जन पुत्र रामवीर सिंह ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया है लेकिन सीओ शोभित कुमार ने बताया कि सभी व्यक्ति फरार हैं जल्द ही स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिये जाऐंगे।