चेकिंग अभियान के दौरान मिलावटी मिली मिठाई तो होगी सख्त कार्यवाही।
दुकानों से भरे जाएंगे सेंपल गड़बड़ी मिलने पर होगी बड़ी कार्यवाही।
रामघाट (बुलंदशहर) । डिबाई उप जिलाधिकारी दीपक कुमार पाल ने होली के त्यौहार पर मनुष्य के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावट खोरों के खिलाफ कार्यवाही करने के खाद्य फूड इंस्पेक्टर को सख्त निर्देश दिए गए हैं।एसडीएम ने बताया है कि होली के त्यौहार पर सिंथेटिक खोया से मिठाइयां बनाने वाले मिलावट खोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिंथेटिक खोया से रसगुल्ला गुजिया बर्फी आदि मिठाइयां बनाकर बाजार में बेचने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मिलावटी बेसन कुट्टू का आटा रिफाइंड तेल नमकीन रंग युक्त कचरी आदि खाद्य सामग्री बेचते हुए पकड़े गए तो उनको किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।दुकानों व चौराहा पर बच्चों व आम लोगों के स्वास्थ्य को खराब करने वाले मिलावटी तेलों से मोमोज चाऊमीन टिक्की पकौड़ी आदि खाद्य वस्तुएं बनाकर खिला रहे हैं उनके सैंपल भरकर कार्यवाही की जाएगी जिन लोंगो के खिलाफ पहले सैंपल भरकर मुकदमा दर्ज हुए हैं। दोबारा पकड़ेे जाने पर उनके जीएसटी लाइसेंस को निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकता है।