संत सम्मेलन के साथ संपन्न हुआ तीन दिवसीय श्रीभक्तमाल जयंती उत्सव
गाजियाबाद। हिन्दी भवन में चल रहे तीन दिवसीय श्री भक्तमाल जयंती उत्सव संत सम्मेलन के साथ सपन्न हुआ। जिसमे शनिवार की शाम संकीर्तिन व फूलों का बंगला का आयोजन किया गया तथा रविवार दोपहर को संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी संतों ने अपने अपने विचार रख होली की शुभकामनाएं और साथ ही सभी को आशिर्वाद भी दिया। इस मौके पर समिति सदस्य योगेन्द्र गुप्ता लिल्ली ने पधारे हुए सभी संतों का आदर सम्मान किया और आए हुए सभी अतिथियों का आभार भी प्रकट किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सनातन धर्म की एक उच्च शाखा श्री निम्बार्क सम्प्रदाय के पीठाधीश्वर श्री श्री जी महाराज, रामकथा प्रवक्ता अतुल कृष्ण भारद्वाज, पूज्य अनन्त दास बाबा (फ्लाइट बाबा), श्री रामकृपाल दास भक्तमाली, श्री गोपेश बाबा, नरेश आदि सन्तों ने पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढाई और आए हुए सभी श्रोताओं को अपना आशिर्वाद दिया। समिति सदस्य योगेन्द्र गुप्ता लिल्ली ने स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप व आए हुए सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप, मीडिया प्रभारी सौरभ जायवाल आदि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे तथा सभी का योगेन्द्र गुप्ता लिल्ली ने अभिवादन किया।