जहांगीराबाद। क्षेत्र के जसैर गांव पर पीडब्ल्यूडी द्वारा एक करोड़ 13 लाख रुपए की लागात से बनाई जा रही सड़क को लेकर ग्रामीणों ने सड़क को मानक के अनुसार नहीं बनने पर हंगामा कर कार्य को रुकवाकर सड़क पर ही धरने पर बैठ कर ओर जमकर ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीण दीपक कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर सड़क निर्माण कार्य पर पहुंचे जहां उन्होंने सड़क को मानक के अनुसार बनवाने की मांग की और जमकर हंगामा किया ओर मौके पर जेई व ठेकेदार को बुलाने की मांग करते हुये सड़क पर ही धरना पर बैठ गये ओर जबतक सड़क निर्माण कार्य नही होने दिया जायेगा तबतक सड़क को मानक के अनुसार नही बनती है। हंगामा की सूचना पर डायल 112 की कॉल पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपने मांगों पर अड़े रहे। समाचार लिखे जाने तक कार्य बंद रहा।