नरौरा/बुलंदशहर/ सोमवार को नरौरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव बैलोन, रतनपुर,राजघाट में उपजिलाधिकारी दीपक कुमार पाल व सीओ रामकरन एवं थाना प्रभारी हरवीर सिंह ने नगर में पैदल गश्त कर सुरक्षा का अहसास कराया भीड़भाड़ वाली जगहों पर मिले संदिग्धों से पूछताछ कर चेतावनी दी। सीओ रामकरन,तथा थाना प्रभारी ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाएं रखने की बात कही। थाना परिसर से निकल मेन रोड होते हुए नरौरा दीनदयाल चौक व कई जगहों पर संदिग्धों को रोककर कड़ी पूछताछ की। दुकानदारों से आह्वान किया कि अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए नगर व बाजार में पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है। अपने-अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवा लें जिससे अपराध करने वालों को पकडऩे में जरूरी मदद मिल सकें वहीं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं न हों अराजक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कड़ी नजर रखी जा सके।