रामघाट (बुलंदशहर) । 2024 के लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए रामघाट थाना प्रभारी पूनम जादौन ने मय पुलिस बल के साथ भ्रमण कर थाना क्षेत्र के गांव जरगवां रामघाट रामपुर जरगवां गांव के फौजी चौराहा मनजीत तिराहा रामघाट मोड़ तथा चौराहे पर सरकारी भवन विद्युत पोलों आदि स्थानों पर भाजपा सपा बसपा रालोद आजाद पार्टी सहित आदि राजनीतिक दलों के लगे बैनर होडिंग को हटवा दिया है।थाना प्रभारी के निर्देश पर एसएसआई सुखपाल सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के गांव में दीवारों पर लिखे गए अलग अलग पार्टियों के चुनाव चिन्हों को काले पेंट पुतवाया जा रहा है।नरौरा नगर पंचायत ईओ रामेश्वर दयाल के निर्देश पर नगर पंचायत कर्मचारियों ने नरौरा थाना प्रभारी हरवीर सिंह ने मय पुलिस बल के साथ नरौरा के दीन दयाल चौराहे गंगा घाट तिकौना पार्क एनएपीपी कालौनी गेट के सामने से तथा राजघाट चौराहे व बेलौन रतनपुर तिराहे पर लगे भाजपा बसपा सपा कांग्रेस रालोद आजाद पार्टी के लगे सभी बैनर होर्डिंग को हटाया गया है।