98 पेड़ों की परमिशन की आड़ में काट दिए गए कई दर्जन *बौर युक्त* आम के पेड़
डिबाई। कहते हैं कि हरे भरे पेड़ों को काटना पाप है। क्योंकि पेड़ों में भी प्राण बसते हैं। उस पर सोने पे सुहागा ये कि वो पेड़ बौर युक्त भी हों, तब तो किसी भी लकड़ी ठेकेदार तथा बाग मालिक द्वारा किया गया ये कृत्य निश्चित ही कानून अपराध की श्रेणी में आता है। लेकिन कैसा अपराध और कैसा कानून। क्योंकि जब कानून की मुहाफिज ही कानून के भक्षक बन जाएं तो फिर क्या आप किसी से न्याय और कानून व्यवस्था के पारदर्शी होने की उम्मीद रखेंगे। मामला है थाना क्षेत्र डिबाई के कर्णवास मार्ग स्थित खुशालाबाद ग्राम का जहां हरे भरे आम के बाग में बेखौफ उस वक्त जम कर आरा चलाया गया जब आम के अधिकांश पेड़ों पर बौर लग चुका है। हालांकि जब उक्त कथित लकड़ी ठेकेदार के विषय में जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त ठेकेदार के पास वन एवं उद्यान विभाग द्वारा जारी सरकारी परमिशन थी। जो कि 98 उन पेड़ों के लिए थी सूखे, रोग ग्रस्त तथा झुके हुए हों। लेकिन गुरुवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ठेकेदार ने न सिर्फ उस बाग के सभी पेड़ काट डाले जिनमे से केवल 98 पेड़ों की परमिशन विभाग द्वारा दी गई थी। बल्कि उक्त बाग के बराबर खड़े आम के उन दरखतों को भी काट गिराया गया जिनमे से अधिकांश आम के पेडों पर बौर लगा हुआ था। हालांकि इस विषय पर जब युवा तथा तेजतर्रार रेंजर मोहित चौधरी से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच की जा रही है और जांच में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। परंतु इसी मामले पर डिप्टी रेंजर दीपक कुमार ने उक्त ठेकेदार को क्लीन चिट देते हुआ कहा कि उक्त ठेकेदार द्वारा उतने ही पेड़ काटे गए हैं जितने की उनके पास विभागीय परमिशन थी। हालांकि यदि इस प्रकरण को जीपीआरएस प्रणाली से जांचा जाए तो तस्वीर बिलकुल स्पष्ट हो जायेगी कि उक्त बाग में कितने पेड़ थे और आज कितने पेड़ हैं। जानकारों की मानें तो इस खेल में लाखों रुपए का न सिर्फ बंदरबांट हुआ है बल्कि नियम और कानून को ताक पे रख कर विभाग के निचले पायदान के कर्मचारियों द्वारा रेंजर तथा डीएफओ सहित तमाम उच्चाधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया गया है। सूत्रों की माने तो अभी दो दिन पूर्व भी इन्ही डिप्टी रेंजर दीपक कुमार के आशीर्वाद तले दौलतपुर चौकी क्षेत्र के घोसीपुरा गांव में 10 से 12 पेड़ों का बिना किसी परमिशन के न सिर्फ अवैध कटान किया गया बल्कि उक्त ठेकरदार की लापरवाही के चलते एक पेड़ गांव की ही रहने वाली गरीब महिला के अस्थाई निर्माण पर जा गिरा जिससे न सर्फ वो महिला और उसके बच्चे बाल बाल बच गए बल्कि घटना के समय उक्त निर्माण के नीचे बंधे हुए उसके पशु भी बमुश्किल बाल बाल बचे। सूत्रों के अनुसार जब उक्त पीढ़िता ने अपनी गुहार पुलिस से लगाई तो ठेकेदार द्वारा उक्त महिला को डरा धमका कर शांत करा दिया गया। हालांकि इस सब में क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहित चौधरी अपनी नजर बनाए हुए है और उनकी सख्त शैली के चलते संभवतः उक्त ठेकेदार पर जुर्माना भी किया जाए लेकिन इस सब में एक सवाल तो बनता है कि एक ईमानदार छवि और सख्त कार्यशैली के धनी डीएफओ विनीता सिंह और रेंजर मोहित चौधरी आखिर दीपक कुमार जैसे अपने अधिनस्तो की रिपोर्ट पर कब तक खुद को ठगा हुआ महसूस करेंगे। क्या दीपक कुमार की अविश्वसनीयता युक्त रिपोर्ट मोहित चौधरी को निष्पक्ष और विधिपूर्ण कार्यवाही करने देगी। या ऐसे ही डिप्टी रेंजर पूरे विभाग को ठेंगा दिखाते रहेंगे।