Wednesday, October 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशसिकंदराराऊ में पोषण गोष्ठी का तहसील पर आयोजन

सिकंदराराऊ में पोषण गोष्ठी का तहसील पर आयोजन

सिकंदराराऊ। पोषण माह पखवाड़ा के क्रम में पोषण गोष्ठी का आयोजन बाल विकास परियोजना द्वारा उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में किया गया। जिसका शुभारंभ उप जिलाधिकारी राजबहादुर सिंह ने फीता काटकर किया।

पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित पोषण गोष्ठी के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मोटे अनाज व बाल पुष्टाहार से तैयार रेसिपी बनाकर स्टॉल लगाई गई। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित पोषण गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान सात गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं सात बच्चों का अन्नप्राशन उप जिलाधिकारी राज बहादुर सिंह द्वारा कराया गया।

खंड विकास अधिकारी सतीश शर्मा एवं सीडीपीओ कल्पना दुबे व सुपरवाइजर स्मृति दुबे द्वारा सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शपथ दिलाई गई कि घर-घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाऊंगी। सीडीपीओ कल्पना दुबे ने बताया कि मोटे अनाज में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन ,फास्फोरस एवं अन्य सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं।

इस मौके पर नायब तहसीलदार, पूर्ति निरीक्षक डॉली शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी विजय चौहान ,डॉक्टर जितेंद्र कुमार एवं बीपीएम मुकुल सिंह तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img