आजमगढ़ / सूरज सिंह – आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम का लिस्ट जारी कर दिया है साथ ही साथ पूरे भारत में आचार संहिता लागू कर दी गई | निर्वाचन आयोग ने कुल सात चरणों में चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है | जिसमें आजमगढ़ व लालगंज लोकसभा सीट पर छठवें चरण में 25 मई दिन शनिवार को मतदान होगा | जिले की दो लोकसभा सीटों आजमगढ़ और लालगंज में कुल 3693275 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें महिला 1750305 जबकि 1942903 लाख पुरुष मतदाता शामिल हैं। जबकि अन्य 67 मतदाता हैं।