Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशबुलंदशहरएसपी देहात की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

एसपी देहात की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

होली का त्यौहार शांति सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाएं:सीओ

शस्त्र धारक अपने-अपने लाइसेंसी शस्त्र थानों में समय से करें जमा: एसपी देहात

जनसागर टुडे संवाददाता डीके निगम
शिकारपुर/बुलंदशहर/ शिकारपुर कोतवाली परिसर में रविवार को आगामी लोकसभा चुनावों तथा होली पर्व को लेकर एसपी देहात रोहित मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न एसपी देहात ने कोतवाली क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों तथा संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक आयोजित कर बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सभी लोग मिलकर पूर्ण सहयोग करें तथा होली पर्व को शांति सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाएं लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का सभी लोग पालन करें निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ लोकसभा का चुनाव संपन्न कराया जाएगा होली पर उत्पात मचाने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा सभी लाइसेंस धारक अपने-अपने शस्त्र लाइसेंस थाने में अथवा शस्त्र डीलर के यहां जल्द जमा करें यदि किसी गांव में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है तो उसकी गुप्त सूचना थाना पुलिस को दें जिससे संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध समय रहते हुए तत्काल कार्रवाई की जा सके यदि कोतवाली क्षेत्र में कोई व्यक्ति गलत काम में लिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध भी पुलिस सख्त कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटेगी प्रत्येक ग्राम प्रधान से अपने-अपने गांव में जन समस्याओं को लेकर भी वार्ता की गई वही बैठक में शिकारपुर सीओ शोभित कुमार ने कहा है कि हर थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है यदि किसी व्यक्ति द्वारा होली के त्यौहार पर अश्लील गाली गलौज वह मारपीट की गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी होली के त्यौहार को सभी लोग मिलजुल कर मनाएं यह त्यौहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार चतुर्वेदी ने कहा है कि सभी धर्मों के लोग सभी त्यौहारों को मिल जुलकर मनाएं सोशल मीडिया पर कोई किसी तरह की अफवाह न फैलाएं क्षेत्र में कोई घटना होने पर थाना पुलिस को तत्काल सूचना दें जिससे पुलिस पहुँचकर पीड़ित की मदद की जा सकें ।इस मौके पर प्रधान महमदपुर मनोज कुमार प्रधान अजनारा चौधरी धर्मेंद्र सिंह प्रधान जखेता लीलू प्रधान प्रधान नवादा सुरेश कुमार प्रधान सेहतपुर बेरी पवन कुमार जमालपुर पूर्व प्रधान विजेंद्र सिंह पूर्व प्रधान पहाड़पुर जालिम सिंह प्रधान हुलासन रवि कुमार प्रधान जलालपुर कटोरा बोहिच प्रधान शिव कुमार प्रधान भटोला दीपांशु शर्मा प्रधान मोनू प्रधान करीरा आदि गांवों के प्रधान सहित सभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img