प्रथम दिन रासलीला का किया गया आयोजन
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। संस्कार उपवन परिवार के तत्वावधान में प्रतिवर्ष मनाये जाने वाले श्री भक्तमाल जयंती उत्सव का आयोजन हिंदी भवन में आयोजित किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में शुक्रवार को बृज की रासमण्डली द्वारा रासलीला का शुभारंभ हुआ। रासलीला का प्रारंभ संस्कार उपवन के संस्थापक गुरुजी नवनीतप्रिय दास के सान्निध्य में शुरू किया गया।सन्त सम्मेलन में विशेष रूप से सनातन धर्म की एक उच्च शाखा श्री निम्बार्क सम्प्रदाय के पीठाधीश्वर श्रीश्री जी महाराज, रामकथा प्रवक्ता अतुल कृष्ण भारद्वाज, पूज्य अनन्त दास बाबा (फ्लाइट बाबा), रामकृपाल दास भक्तमाली, गोपेश बाबा, नरेश भैया आदि मौजूद रहे। संकीर्तन गायन पूज्या तुलसी दीदी, वरुणेश, महावीर शर्मा, चेतन बृजवासी, अमन रमन ने किया। जयंती उत्सव में आए हुए सभी अतिथियों ने रासलीला का संपूर्ण आन्नद उठाया। योगेन्द्र गुप्ता लिल्ली ने आए हुए सभी अतिथियों का भाव पूर्ण स्वागत किया।