खोड़ा / नगर पालिका में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है पालिका कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर नगर पालिका बनने के बाद से ही भ्रष्टाचार के आरोप लगते आ रहे हैं चाहे वह बोरिंग,निर्माणाधीन इमारत,डस्टबीन,नंबर प्लेट,कर्मचारियों का वेतन और बेसमेंट का मामला ही क्यों ना हो सभी मामलों में पालिका पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते आ रहे हैं जिसकी शिकायत जिलाधिकारी को भी खोड़ा के 2 दर्जन सभासदों द्वारा पूर्व में दी गई थी |ऐसा ही 11 मार्च का एक मामला संज्ञान में आया है जिसमें नगर पालिका के कर्मचारी एवं अधिकारी द्वारा पॉलीथीन अभियान चलाकर अवैध वसूली की गई जिसका सीसीटीवी फुटेज में पालिका कर्मचारियों द्वारा दुकान में घुसकर पॉलीथीन जब्त की जिसकी एवज में 14 हजार का चलान का डर दिखाकर 2 हजार रुपए की वसूली की गई है और कर्मचारी द्वारा अपना बचाव करते हुए दुकानदार का 5 सौ रुपए का जुर्माना चलान कर 15 सौ रुपए का बंदरबांट कर लिया सूत्रों की माने तो कुछ नगर पालिका कर्मचारी कभी कभी बिना आदेशों के ही अभियान चलाकर क्षेत्र से अवैध वसूली के कार्य को किया करते हैं|