Wednesday, October 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन

जनसागर टुडे

जहाँगीराबाद। नगर के भईपुर दोराहा स्थित रघुवर दयाल प्रभुदयाल कन्या महाविद्यालय व शेखुपुर रौरा स्थित आर.डी.पी.डी. इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन के राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई एवं द्वितीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन बुधवार को हो गया। इस विशेष शिविर के तहत स्वयं सेविकाओं ने सफाई अभियान, साक्षरता अभियान एवं अन्य कुरीतियों के विषय में ग्रामीणों को जागरूक किया।

रघुवर दयाल कन्या महाविद्यालय में शिविर समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भईपुर के पूर्व ग्राम प्रधान हरीप्रकाश शर्मा व आरडीपीडी इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में सेवा शिविर समापन के अवसर पर मानकरौरा के ग्राम प्रधान आशु शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों एवं प्रबंधक गिरीश गर्ग ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।

इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं ने सरस्वती वन्दना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा शुरुआत की व प्रबन्धक गिरीश गर्ग और निदेशक शरद अग्रवाल ने सात दिवसीय विशेष शिविर के विषय में प्रकाश डाला और स्वयं सेविकाओं द्वारा शिविर में किये गये कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। शिविर के कार्यक्रम अधिकारी केशव कुमार और विजय कुमार शर्मा ने बताया कि इन सात दिनों में स्वयं सेविकाओं ने सफाई अभियान, साक्षरता अभियान एवं अन्य कुरीतियों के विषय में गाँव की महिलाओं एवं पुरूषों को रैलियों के माध्यम से भी जागरूक किया।

कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ संगीता मित्तल ने भी सभी स्वयं सेविकाओं द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की तथा वहाँ पर उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रूचि शर्मा, कुमकुम वर्मा, अंजुल सिंह, पंकज कुमार, ब्रजकिशोर, शशिबाला, हेमन्त शर्मा, रोहित गर्ग, देवेन्द्र कुमार, विशाल वार्ष्णेय, हरदत्त सिंह आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img