Wednesday, October 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशसरस्वती विद्या मन्दिर लॉ कॉलिज में स्मार्ट फोन का वितरण हुआ

सरस्वती विद्या मन्दिर लॉ कॉलिज में स्मार्ट फोन का वितरण हुआ

शिकारपुर : नगर के सरस्वती विद्या मन्दिर लॉ कॉलिज, में उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, की डिजीशक्ति स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुलन्दशहर के सांसद डॉ. भोला सिंह, महाविद्यालय के अध्यक्ष आनन्द प्रकाश सिंघल, प्रबन्धक विपिन बंसल, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश गर्ग, एवं प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार सिंह, द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा एल. एल. बी. सत्र 2021-22 के पासआउट छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन दिया गया लगभग 74 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया ।

इस अवसर पर मोबाईल प्राप्त छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे एवं छात्र-छात्राओं ने काफी खुशी मनायी इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद डॉ. भोला सिंह, ने स्मार्ट फोन कार्यक्रम डिजीशक्ति स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के इतिहास एवं इसके लाभ के विषय में बताया कि वर्तमान समय इन्टरनेट एवं टैक्नोलॉजी का है ।

एवं इस योजना से छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में काफी लाभ होगा कार्यक्रम के संयोजक प्रो. प्रमोद कुमार रहे एवं संचालन का कार्य सुन्दर तरीके से इन्ही के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो. उत्तम वीर सिंह, रहे कार्यक्रम का समापन भाषण एवं सांसद का आभार व्यक्त महाविद्यालय के प्रबन्धक विपिन बंसल, द्वारा किया गया कार्यक्रम के आयोजन में श्वेता, डॉ. अरविन्द कुमार, ऊषा गुप्ता, लक्ष्मी, सुहैल आलम, रश्मि राघव, एवं कार्यालय अधीक्षक निखिल जैन, नरेन्द्र कुमार, गौरव शर्मा, प्रतीक नागर, व गोपाल कुमार, गोपाल पाठक, अतर सिंह, लवकुश, आदि का विशेष सहयोग रहा ।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img