गाजियाबाद। संस्कार उपवन परिवार के तत्वावधान में प्रतिवर्ष मनाये जाने वाले श्री भक्तमाल जयंती उत्सव को इस वर्ष हिंदी भवन में 15 मार्च से 17 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बृज की रासमण्डली द्वारा रासलीला, श्री भक्तमाल कथा, फूल बंगला, होली संकीर्तन उत्सव व सन्त सम्मेलन का आयोजन होगा। इस वर्ष होने वाला उत्सव आठवें वर्ष का है।
इस बात की जानकारी संस्था के सदस्य योगेन्द्र गुप्ता लिली भैया ने दी। उन्होंने बताया की संस्कार उपवन के संस्थापक श्रद्धेय गुरुजी नवनीतप्रिय दास के सान्निध्य में सम्पूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम में 15 मार्च को रासलीला, 16 मार्च को संकीर्तन व फूल बंगला, 17 मार्च को सन्त सम्मेलन कार्यक्रम को क्रमबद्ध किया गया है। सन्त सम्मेलन में विशेष रूप से सनातन धर्म की एक उच्च शाखा श्री निम्बार्क सम्प्रदाय के पीठाधीश्वर श्री श्री महाराज, रामकथा प्रवक्ता अतुल कृष्ण भारद्वाज, पूज्य अनन्त दास बाबा (फ्लाइट बाबा), श्री रामकृपाल दास भक्तमाली, गोपेश बाबा, नरेश भैया आदि सन्तों का भी विशेष दर्शन सभी को प्राप्त होगा। संकीर्तन गायन हेतु विशेष रूप से पूज्या तुलसी दीदी, भैया वरुणेश, महावीर शर्मा, चेतन बृजवासी, भैया अमन रमन आदि आगमन होगा। प्रतिदिन श्री भक्तमाल सत्संग श्रद्धेय नवनीतप्रिय दास द्वारा होगा। संस्कार उपवन परिवार के सभी सदस्यों ने धर्मप्रेमी भक्तों से उत्सव में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।