बुलंदशहर/ नरौरा थाना प्रांगण में पीस कमेटी बैठक उपजिलाधिकारी दीपक कुमार पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी दीपक कुमार पाल ने सी ए ए कानून एक्ट के संबंध में बताया,यह नागरिकता देने का कानून है किसी की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है इस कानून के संबंध में कोई भ्रमिक का अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा आगामी लोकसभा चुनाव भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों का पालन करते हुए ‘निष्पक्ष पारदर्शिता पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण कराया जाएगा निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की सीओ रामकरन ने कहा, आगामी लोकसभा चुनाव निष्पक्ष निर्भीक होकर मतदान करें ।
उन्होंने कहा अपने साथी अपने परिवार में सभी मोबाइल चलाने वाले लोगों को जागृत कर दें सोशल मीडिया पर जनता को भ्रमित करने वाली कोई गलत पोस्ट ना करें। उन्होंने कहा रमजान माह होली नवरात्रि त्योहारों को भाईचारे के साथ मनाऐ।उन्होंने कहा सीएए कानून के संबंध में सोशल मीडिया पर कोई गलत पोस्ट कर जनता को भ्रमित करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
उन्होंने कहा गांव में किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो थाना प्रभारी तथा 112 पर सूचना देकर अवगत कराये ,बैठक में थाना प्रभारी हरवीर सिंह
चेयरमैन ,प्रतिनिधि किताब सिंह यादव गुरमीत सिंह प्रधान पिलखना उदयगिढीं प्रधान नरेश सिंह नौधई बांगर प्रधान तालेवार सिंह ढक नंगला प्रधान राकेश सिंह बेलौन प्रधान सोनू भैया पिलखना मस्जिद के मौलवी मोहम्मद आजम खान जब्बार खान महमूद खान चेयरमैन प्रत्याशी सत्येंद्र भारद्वाज पत्रकार व्यापार संघ अध्यक्ष सौरभ गुप्ता बेलौन गोपाल पुरी आश्रम के महंत नवीपुर खेरिया प्रधान मदन पाठक क़स्बा नरौरा मदीना मस्जिद के मौलवी शरीफ़ अहमद वजीदपुर प्रधान प्रदीप सागर और दिवाकर शर्मा उर्फ़ बंटी ओमप्रकाश वर्मा शर्राफ़ आदि लोग उपस्थित रहे।