बुलंदशहर । जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट के कार्यालयों एवं पटलों का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई, अभिलेखों के रखरखाव आदि का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि सभी पटलो पर साफ सफाई प्रतिदिन की जाए और अभिलेखों को सुव्यवस्थित रूप से रखा जाए।
संयुक्त कार्यालय अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व के नए भवन में शिफ्ट होने पर निर्देशित किया गया कि अलमारी को व्यवस्थित तरीके से स्थापित कर पटल पर कार्य को किया जाए।
निर्देश दिए गए कि आवश्यकतानुसार रंगाई पुताई का कार्य भी कराया जाए जिससे कार्यालय अच्छे प्रदर्शित हो। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में भी साफ सफाई, रंगाई पुताई का कार्य कराया जाए।
कलेक्ट्रेट में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के लिए दीवारों पर वॉल पेंटिंग भी की जा रही है,इस कार्य का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के मौके पर जिलाधिकारी ने स्वयं भी वॉल पेंटिंग की।उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार के स्लोगन को लिखवाया जाए।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व विवेक कुमार मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी सहित डिप्टी कलेक्टर उपस्थित रहे।