Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशबुलंदशहररास्ता को लेकर ग्रामीणों में रोष, भाजपा को नही देंगे वोट

रास्ता को लेकर ग्रामीणों में रोष, भाजपा को नही देंगे वोट

प्रथम बार बुगरासी आगमन पर बुलंदशहर सासंद प्रत्याशी डा भोला सिंह कर रहे थे विकास की बातें, कुछ लोग रास्ते को लेकर दिख रहे थे नाराज

स्याना । ब्लॉक क्षेत्र के गांव रवानी कटीरी चामुंडा मंदिर के रास्ते को लेकर ग्रामीणों में रोष, नहीं देंगे भाजपा को वोट। हरेंद्र सिंह चौहान का कहना है कई बार कि है इस रास्ते की शिकायत विधायक देवेंद्र सिंह लोधी से की है, फिर भी नही बनी छोटी सी सड़क , बरसात के दिनों में लोगों के कपड़े खराब होते हैं पूजा-पाठ में महिलाओं होती है

भारी परेशानी, और बुगरासी से सुलैला से रवानी कटीरी मार्ग को गैर जनपदों को जोड़ने वाला भी है रास्ता ,वहीं मनवीर सिंह ( प्रधानजी ) का कहना है सांसद ने एक बार इस रास्ते को देखा तो था लेकिन 10 साल पूरा कर दिए 500 मी का टुकड़ा नहीं बना सके और करते हैं विकास की बातें यहीं विकास है

स्कूली बच्चों को आने-जाने में होती है दिक्कत किसानों की गडडों में गन्नों से भरी बुग्गी भैसा फस जाते हैं ट्रैक्टर ट्रॉली और घास कूड़े के लिए महिलाओं को होती है भारी दिक्कत, सरकार से काली सड़क बनवाने मांग की, नहीं तो हम चुनाव में करेंगे भाजपा का विरोध। विरोध प्रदर्शन के मौके पर हरेंद्र सिंह सुलैला, मनवीर सिंह लोधी रवानी कटीरी, भिखारी लाल, धन सिंह, अमरपाल ,भगतसिंह सहित दो दर्जन से अधिक लोग ने किया भाजपा का विरोध ।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img