बुलंदशहर/ औरंगाबाद सोमवार को चांद दिखाई देने पर मंगलवार को पवित्र रमजान माह का आगाज हुआ। रमजान माह के पहले दिन बड़ी संख्या में मुस्लिम भाईयों ने रोज़ा रखा और सारे दिन उपवास किया। महिलाओं और बच्चों ने भी पहला रोजा रखा। एक बालिका रिदा पुत्री आरिफ सैफी ने अपना पहला रमजान रखा। परिजनो और निकट संबंधियों ने उसका नोटों का हार पहना कर खैरमकदम किया और सकुशल रमजान पूरा होने की दुआ की।घरों और मस्जिदों में इबादतों का दौर जारी रहा। सायं काल परिजनों ने सामुहिक रूप से इफ्तार के साथ रोजा समाप्त किया।नगर पंचायत ने रमजान माह के पहले दिन सभी मस्जिदों के बाहर साफ सफाई बेहतर कराई और कली आदि का छिड़काव कराया। उधर रमजान माह शुरू होने और फलों की बढ़ती मांग के चलते फलों की कीमतों में तेजी देखी गई।