जनसागर टुडे संवाददाता डीके निगम /जेपी गौतम
रामघाट(बुलंदशहर) / नवांगत रामघाट थाना प्रभारी पूनम जादौन ने जरगवां गांव में पैदल गस्त कर जनता को जागरूक कर आगामी लोकसभा चुनाव निर्भीक होकर मतदान करना रमजान होली नवरात्रि पावन त्यौहार को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
नवांगत थाना प्रभारी ने पैदल गस्त कर जनता को दी जानकारी
आपको बता दें सीएए की अधिसूचना जारी होते ही आगामी लोकसभा चुनाव तथा रमजान माह होली व नवरात्रि, त्यौहार को लेकर थानाध्यक्ष ने मय पुलिस बल के साथ जरगवां गांव में पैदल गस्त के दौरान ग्रामीणों से संपर्क करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव निर्भीक होकर मतदान करें ग्रामीण भ्रामिक प्रचार अफवाह के आधार पर कोई गलत कदम ना उठाएं सोशल मीडिया पर कोई गलत भ्रामिक अफवाह फैलाने वाली पोस्ट बिल्कुल नहीं करें किसी व्यक्ति ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी थाना प्रभारी ने सभी त्यौहारों को भाईचारे के साथ मनाने की अपील इस मौके मौके पर एसएसआई सुखपाल सिंह ओमवीरसिंह मुनेंद्र परिहार आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।