खानपुर : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले चौहान वार्ड स्थित काशिफ सैफी के आवास पर राष्ट्रवाद में अल्पसंख्यकों की भूमिका पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कदीम आलम ने की शिरकत कहा कि भाजपा ही मुस्लिम समाज की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। जबकि अन्य राजनीतिक दलों ने मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक ही समझा है। भाजपा मुस्लिमों की सच्ची शुभचिंतक है
और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है इसके लिए सरकार मुस्लिम समाज को लाभ पहुंचाने वाली कई योजनाएं चला रही है। यूपी में पूर्व की सपा की सरकार ने मुस्लिम युवाओं को रोजगार ना देकर सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है।
जबकि मोदी-योगी सरकार में मुस्लिम समाज को रोजगार के साथ साथ सम्मान दिया जा रहा है। भारतीय पसमांदा मंच के राष्ट्रीय मंत्री मो सुलेमान ने कहा कि हर गरीब मुस्लिम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान दिए जा रहे हैं उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं
भारतीय पसमांदा मंच के प्रदेश मंत्री साजिद पहलवान ने कहा कि अभी तक किसी भी प्रधानमंत्री ने पसमांदा मुस्लिमों की सुध नहीं ली है नरेंद्र मोदी भारत के पहले ऐसे पीएम हैं जिन्होंने पसमांदा मुस्लिमों का दर्द समझा। इस मौके पर , इजहार सैफी , जावेद कुरैशी , इकराम मालिक , दयानंद चौहान , शकील कुरैशी , मो कदीम , नवाब कुरैशी , इकबाल कुरैशी , आदि मौजूद रहे !!