डिबाई। नगर के (बीआरसी) केंद्र के टाउन स्कूल प्रांगड़ में हमारा आँगन हमारे बच्चे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक चंद्रपाल सिंह रहे व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अनार सिंह रहे।
विधायक चन्द्रपाल सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीपप्रज्वलन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डा० सोमेंद्र कुमार ने किया। भाजपा सरकार की नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत सरकारी स्कूलों में तीन साल के बच्चों की क्लास शुरू की जायेगीं।। विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के साथ सरकारी स्कूलों में छोटे बच्चों की देखभाल के साथ खाने पीने की व्यवस्था होगीं। आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा स्कूली छात्रों को पोषाहार का वितरण किया जाता है।
कार्यक्रम में खेलप्रतियोगिता में जिला, प्रदेश स्तरीय क्रीड़ा में अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन करने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन करतें हुए शील्ड व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्रों ने सास्कृतिक देशभक्ति प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। स्कूल की अध्यापिका ने कहा कि हमारी कोशिश रहतीं है कि स्कूल में अपने बच्चों को भेजने से पहले साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और अपने बच्चों को अपने से बड़ों व शिक्षकों का सम्मान करने की प्रेरणा दें।
कार्यक्रम में इस अबसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता, एसोसिएट्स रिसोर्स पर्सन विजेंद्र कुमार,डॉ अनिल कुमार गौतम,डाल चंद्र,अमित कुमार,गौरव माहेष्वरी, वेद प्रकाश,सूर्यपाल सिंह,मुकेश कुमार,अरुण कुमार,लतेश कुमार आदि उपस्थित रहे।