पीड़िता की तहरीर पर पति सहित पांच ससुरालजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जनसागर टुडे
जहांगीराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव जमराऊ में दो वर्ष पूर्व ब्याह कर आई एक विवाहिता ने अपने पति व सास ससुर सहित पांच ससुरालजनों पर दहेज उत्पीड़न व जानलेवा हमले का आरोप लगाया है।पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर सभी पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक खानपुर थाना क्षेत्र के गांव जीवनपुरा निवासी हेमलता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि मई 2022 में उसका विवाह अनुज पुत्र दलवीर निवासी जमराऊ के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही अनुज उस पर बुलेट मोटरसाईकल, सोने की चेन-अंगूठी और दो लाख रुपये नकदी लाने के लिए दबाव बना रहा था।
आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर अनुज ने जुलाई 2022 में अपने छोटे भाई वपुल, मां क्रांति, बहन शियांकी व पिता दलवीर के साथ मिलकर पीड़िता के साथ मारपीट की और उसकी गली में चुन्नी डालकर उसका गला दबाने का प्रयास किया जिससे वह बेहोश तक हो गई।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति सहित पांच ससुरालजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।