जनसागर टुडे संवाददाता डीके निगम
बुलंदशहर / सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाने एवं अपराधों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के आश्य से थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत नवनिर्मित पुलिस चौकी मिट्ठेपुर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध डा0 राकेश कुमार मिश्र क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद श्रीमती पूर्णिमा सिंह, थाना प्रभारी गुलावठी सहित क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे।